
बिहार के छह जिले हुए नक्सल-मुक्त, अब भी 10 बचे, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की सूची
ABP News
अभी तक बिहार के 16 जिले नक्सल प्रभावित थे, जिनकी संख्या घटकर अब 10 हो गई है. एक जुलाई से छह जिले नक्सल प्रभाव से मुक्त माने जाएंगे. देश भर के आठ राज्यों के 25 जिलों को अत्यधिक नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में रखा गया है.
पटना: बिहार में अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा जिला को नक्सल प्रभाव से मुक्त घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के वाम उग्रवाद विभाग ने देश के 11 राज्यों के 23 जिलों को नक्सल प्रभाव से मुक्त बताया है. इसमें बिहार के ये छह जिले भी शामिल हैं. अभी तक बिहार के 16 जिले नक्सल प्रभावित थे, जिनकी संख्या घटकर अब 10 हो गई है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गृह विभाग और डीजीपी को पत्र लिखकर जानकारी दी है. एक जुलाई से छह जिले नक्सल प्रभाव से मुक्त माने जाएंगे. देश भर के आठ राज्यों के 25 जिलों को अत्यधिक नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में रखा गया है. इसमें बिहार से तीन जिले गया, जमुई व लखीसराय हैं. इसमें सबसे अधिक आठ जिले झारखंड, जबकि सात जिले छत्तीसगढ़ के हैं.More Related News