
बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार, गंडक और सिकरहना नदी बरपा रहीं कहर
NDTV India
सिकरहना व गंडक नदी जिले में नदियां ग्रामीण इलाकों में गरीबों के आशियाने को देखते ही देखते निगल रही है. मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के भवानीपुर गांव के लोग इस बाढ़ में बुरी तरह त्रस्त हैं.
Bihar Flood News : बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार की स्थिति बनी हई है. गंडक और सिकरहना नदियां उफान पर हैं और लगातार नए इलाकों में कहर बरपाती जा रही हैं. मोतिहारी में भी बाढ़ का तांडव जारी है. मोतिहारी के सुगौली में जहां नदी के तेज कटाव में एक घर देखते ही देखते सेकंड में नदी की तेज धारा में जमींदोज हो गई है. सुगौली सहित पूरे चंपारण में बाढ़ का कदर कहर जारी है. सिकरहना व गंडक नदी जिले में नदियां ग्रामीण इलाकों में गरीबों के आशियाने को देखते ही देखते निगल रही है. मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के भवानीपुर गांव के लोग इस बाढ़ में बुरी तरह त्रस्त हैं.More Related News