![बिहार के इस जेल में कैदियों के लिए खुला सैलून, सजायाफ्ताओं का होगा 'कायाकल्प'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/2ecee928c122692ff25c92ae6d8cc61f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार के इस जेल में कैदियों के लिए खुला सैलून, सजायाफ्ताओं का होगा 'कायाकल्प'
ABP News
सैलून का उपयोग बंदियों के बाल कटवाने एवं दाढ़ी बनवाने के लिए किया जाएगा. बिहार में यह पहला कारा है, जहां कारा सैलून खोला गया है. प्रभारी सचिव द्वारा कारा सैलून का उद्घाटन किया गया है.
समस्तीपुर: बिहार के विभिन्न जेलों के संबंध में अक्सर कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता रहता है. कहीं कैदी गाना-बजाना सिख रहे हैं, कहीं मशरूम की खेती की जा रही है, तो कहीं कैदी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित जेल राज्य का पहला ऐसा जेल बन गया है, जहां बंदियों के लिए कारा सैलून खोला गया है. इस बाबत बुधवार को लोक स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह प्रभारी सचिव, समस्तीपुर जितेंद्र श्रीवास्तव ने मंडल कारा का निरीक्षण किया. सुविधाओं का जायजा लियाMore Related News