
बिहार के इस गांव में कोरोना टेस्ट नहीं कराते लोग, 15 दिनों में 10 मौतों के बाद भी नहीं खुल रहीं आंखें
ABP News
तारापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.बी एन सिंह ने बताया कि खुदीया गांव के लोग ऐसा क्यों कर रहे ये समझ से परे है. उन्होंने बताया कि कई बार टीम गांव पहुंची, लोगों को समझाया गया, लेकिन लोगों पर उसका कोई असर नहीं हो रहा है. इस सम्बंध में डीएम और एसडीओ को जानकारी दे दी गई है.
मुंगेर: बिहार के कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. इस बार संक्रमण सूबे के गांव-गांव तक पहुंच गया है. लेकिन जागरूकता की कमी की वजह से लोग ना तो कोरोना टेस्ट कराने को तैयार हैं और ना ही वैक्सीन लगवाने को. नतीजा की मौत का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला प्रदेश के मुंगेर जिला के तारापुर अनुमंडल के अफजलनगर पंचायत के खुदिया गांव का है, जहां पिछले 15 दिनों में 10 लोगों की मौत हो गई है. इसके बावजूद ग्रामीणों की आंखें नहीं खुल रहीं. टीम को बैरंग लौटना पड़ा वापसMore Related News