बिहार की महिलाओं को नीतीश कुमार का एक और 'तोहफा', बेटियों को आरक्षण के बाद अब किया ये बड़ा एलान
ABP News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में आने के बाद से लगातार राज्य की बच्चियों और महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटे हुए हैं. इस बाबत उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और ले रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने राज्य की बेटियों के लिए राज्य के सभी इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज में 33% सीट आरक्षित करने की घोषणा की थी. वहीं, अब उन्होंने राज्य की महिलाओं के लिए एक और बड़ा एलान किया है. महिला पुलिस पदाधिकारी की सभी थानों में पदस्थापनाMore Related News