
बिहार की बेटियों को नीतीश कुमार का एक और तोहफा, अब इस क्षेत्र में भी 33 प्रतिशत मिलेगा आरक्षण
ABP News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्पोर्टस यूनिवर्सिटी में नामांकन में न्यूनतम एक तिहाई सीट छात्राओं के लिए आरक्षित की जाए. इससे स्पोर्ट्स की तरफ छात्राएं और अधिक प्रेरित होंगी और उनकी संख्या भी बढ़ेगी.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में आने के बाद से लगातार राज्य के विकास के साथ महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री ने कई अहम फैसले लिए हैं. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने एक और बड़ा एलान किया है. अब राज्य की बेटियों को बिहार के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में भी 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. यूनिवर्सिटी की 33 प्रतिशत सीट बिहार के बेटियों के लिए आरक्षित होंगे. बैठक के दौरान कही ये बातMore Related News