बिहार की फोटो खरगोन हिंसा की बताकर फंसे दिग्विजय सिंह, भोपाल क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR
ABP News
मध्य प्रदेश के खंडवा में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट को लेकर केस दर्ज किया गया है. ट्वीट में एक मस्जिद पर भगवा झंडा फहराते दिख रहे कुछ हिंदू संगठन के लोग वाली तस्वीर पोस्ट की गई थी.
मध्य प्रदेश के खंडवा में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट को लेकर केस दर्ज किया गया है. ट्वीट में एक मस्जिद पर भगवा झंडा फहराते दिख रहे कुछ हिंदू संगठन के लोग वाली तस्वीर पोस्ट की गई थी.
साथ ही लिखा था, "क्या तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है?" दिग्विजय सिंह ने खरगोन प्रशासन पर भी सवाल खड़ा किया था कि क्या प्रशासन ने हथियार लेकर जुलूस निकालने की अनुमति दी थी. इस ट्वीट के लेकर दिग्विजय सिंह अब घिरते नजर आ रहे हैं. क्योंकि उस ट्वीट में जो मस्जिद वाली तस्वीर है वो मुजफ्फरपुर बिहार की है, जिसे दिग्विजय सिंह ने खरगोन का बता दिया.