![बिहार: कालाबाजारी के लिए महाराष्ट्र से मंगवाए गए थे ऑक्सीजन के 225 सिलेंडर, पुलिस ने किया जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/d0ff2afeef54f6345e13eb9b55a8aea2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: कालाबाजारी के लिए महाराष्ट्र से मंगवाए गए थे ऑक्सीजन के 225 सिलेंडर, पुलिस ने किया जब्त
ABP News
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सिलेंडरों को जब्त कर आगे की जांच में जुट गई. प्रशासन ने सिलेंडरों की कालाबजारी की बात स्वीकारते हुए कहा कि इतने बड़ी संख्या में मेडिकल ऑक्सीजन की सिलेंडरों को न तो कटिहार रेल ने मंगवाया है और न ही किसी सरकारी अस्पताल ने.
कटिहार: कोरोना महामारी के दौरान एक तरह जहां कोरोना मरीजों की मेडिकल ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो रही है, वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग आपदा में अवसर ढूंढते हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले का है, जहां रविवार की देर रात रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास से दो मालवाहक गाड़ी से सील पैक स्थिति में 6 किलो के कुल 225 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए हैं. महाराष्ट्र से मंगवाए गए थे सिलेंडरMore Related News