![बिहार: कटिहार में मस्जिद के सामने मानव श्रृंखला की वायरल तस्वीर का सच क्या है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/15D7C/production/_124186498_9557d44c-8c6b-4617-9634-6364348249f8.jpg)
बिहार: कटिहार में मस्जिद के सामने मानव श्रृंखला की वायरल तस्वीर का सच क्या है?
BBC
जानेमाने लेखक असगर वजाहत से लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर तक ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर किया है और इसे उम्मीद से भरा बताया है.
बिहार के कटिहार ज़िले में रामनवमी के मौक़े की एक तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है. तस्वीर और वीडियो में कटिहार के फकीरतकिया चौक पर एमजी रोड स्थित जामा मस्जिद के सामने युवा मानव श्रृंखला बनाए दिख रहे है.
जानेमाने लेखक असगर वजाहत से लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर तक ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को उम्मीद से भरा बताते हुए लिखा है कि हमें ऐसी ही मानवता चाहिए.
बीबीसी ने इस तस्वीर के संबंध में ये जानने की कोशिश की कि पूरा मामला क्या है? जहां की ये तस्वीर है वहां क्या हुआ था और सोशल मीडिया पर जो बातें हो रही हैं, उसमें कितनी सच्चाई है?
More Related News