
बिहार: कटिहार में जलमग्न हुआ अस्पताल, 'यास' ने खोली डिप्टी CM के गृह जिला के 'विकास' की पोल
ABP News
बिहार में चक्रवात यास के कारण कुल सात लोगों की मौत हो गई जबकि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कम दबाव का क्षेत्र बनने से शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्तियों की मौतों पर दुख जताया है.
कटिहार: चक्रवात 'यास' का बिहार के कई जिलों में असर देखने को मिल रहा है. पटना, गया, सहरसा, दरभंगा, कटिहार समेत अन्य जिलों में हुई तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. साथ ही सरकार के सभी दावों की भी पोल खोल दी है. बिहार के कटिहार जिले के सदर अस्पताल से जो तस्वीर सामने आई है वो चौंकाने वाली है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के गृह जिले में अस्पताल जलमग्न दिखा. घंटों बाधित रहा कोरोना जांच और टीकाकरण का कामMore Related News