बिहार: औरंगाबाद के प्लेस ऑफ सेफ्टी से 18 बाल बंदी फरार, समय पर खाना नहीं मिलने से थे नाराज
ABP News
डीएम ने बताया कि पूरे मामले की जांच हेतु उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति को 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड के बभंडी गांव के पास स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी से शुक्रवार की रात दस बजे 18 बाल बंदी फरार हो गए. बाल बंदियों के फरार होने की सूचना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. देर रात ही उनके खोजे जाने की कवायद शुरू हो गई. बाल बंदियों के फरार होने की सूचना के बाद शनिवार को जिला जज मनोज कुमार तिवारी, डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी प्लेस ऑफ सेफ्टी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की.
मेन गेट से भाग गए सभी
More Related News