![बिहार: एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - ग्राउंड रिपोर्ट](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/12723/production/_125355557_34f984a5-23b1-4446-8b92-20fd2577f0d7.jpg)
बिहार: एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
परिवार का कहना है कि ये परिवार कर्ज़ में डूबा हुआ था और इस कारण परेशान था. लेकिन इस मामले में ये सवाल उठ रहे हैं कि आख़िर एक ही परिवार के पांच सदस्य एक ही कमरे में फांसी पर कैसे झूल सकते हैं?
पिछले पांच जून से सोशल मीडिया पर बिहार के एक परिवार की तस्वीर घूम रही है. इस तस्वीर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव घर के छप्पर से लटके दिखते हैं.
ये तस्वीर है समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना अन्तर्गत मऊ धनेशपुर गांव की. इस परिवार के सदस्य थे- 45 साल के मनोज झा, 40 साल की उनकी पत्नी सुंदर मणि देवी, 65 साल की उनकी मां सीता देवी, साल और आठ साल के उनके दो बच्चे सत्यम और शिवम. उनकी मौत को कुछ लोग हत्या बता रहे हैं तो कुछ लोग आत्महत्या.
वहीं, पांच दिन बीतने के बाद भी इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि विसरा के फोरेंसिक जांच के बाद ही पोस्टमॉर्टम की फ़ाइनल रिपोर्ट मिल सकेगी.
ग़ौरतलब है कि मनोज झा और सुंदर मणि देवी के कुल चार बच्चे थे. दो लड़के और दो लड़कियां. उनकी दो लड़कियों काजल और निभा की शादी हो चुकी है और दोनों अभी जीवित हैं.
काजल की शादी पांच साल पहले हुई थी, वहीं निभा की शादी को कुछ महीने ही बीते हैं. घटना के दिन निभा और उनके पति आशीष मनोज के घर में ही मौजूद थे.