
बिहार : एक सिलाई मशीन से सोनू सूद ने सहरसा के परिवार को दी खुशी, गांववालों ने मिलकर दिया धन्यवाद
NDTV India
बॉलीवुड एक्टर ने बिहार के सहरसा में एक जरूरतमंद परिवार को सिलाई मशीन दिलवाई है, जिससे कि उस परिवार की निपुण बच्चियां अपने घर की दशा सुधारने को लेकर आशावान हैं.
पिछले साल कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के मदद करने का सिलसिला साल भर बाद आज भी लगातार जारी है. उस समय उन्होंने मुंबई सहित देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे लोगों को बस, ट्रेन और हवाई जहाज तक से घर पहुंचाने का काम किया. उसके बाद भी जरूरतमंद उनसे मदद की आस लगाए रहे और सोनू उसे पूरा करते रहे. अब बिहार के एक परिवार को सोनू की ओर से मदद से मिली है.More Related News