
बिहार: एक महीने में 12 लोगों की मौत के बाद सहमे ग्रामीण, प्रशासनिक व्यवस्था पर उठाया सवाल
ABP News
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अमृषा बैंस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वे गांव पहुंची थीं. उन्हें सूचना मिली थी कि बहुत ज्यादा संख्या में लोगों की मौत हुई है और ग्रामीण भयभीत हैं. गांव जाकर पता चला कि 12 लोगों की मौत हुई है और सभी बुजुर्ग थे.
कैमूर: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से राज्य में रोजाना कई लोगों की जान जा रही है. इस बार गांव-गांव तक संक्रमण फैल चुका है, जिस वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोग जागरूकता की कमी में मामूली बीमारियों से ग्रसित होने पर भी डॉक्टर के पास नहीं जा रहे, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बम्हौर खास गांव का है, जहां बीते एक महीने में 12 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. एसडीएम ने किया गांव का दौराMore Related News