![बिहार: उप स्वास्थ्य केंद्र बना 'गौशाला', 20 सालों से डॉक्टर का इंतेजार कर रहे ग्रामीण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/a7715f6ba2bc74a938e0047405e8ea1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: उप स्वास्थ्य केंद्र बना 'गौशाला', 20 सालों से डॉक्टर का इंतेजार कर रहे ग्रामीण
ABP News
एसडीओ पूर्वी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंद में विभाग को कोई जानकारी नहीं दी गई है. जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर नर्सों या अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती होती है, उन स्वास्थ्य केंद्रों की लगतार जानकारी मिलती रहती है. इस उप स्वास्थ्य केंद्र की सच्चाई क्या है, इसकी जांच कराई जाएगी.
मुजफ्फरपुर: तस्वीर को गौर से देखें, ऐसा इसलिए क्योंकि ये किसी गौशाला या तबेले की तस्वीर नहीं है. यह मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के महेशवारा पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर है, जो अब गौशाला बन चुका है. मरीजों के बदले यहां जानवरों के रखा जाता है. वहीं, मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए कमरों में जानवारों का चारा रखा जाता है. 20 साल पहले शुरू हुआ था कामMore Related News