बिहार: उपेंद्र कुशवाहा बोले- JDU में आ गए हैं कुछ 'स्वार्थी लोग', केवल राजनीतिक लाभ है उनका मकसद
ABP News
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “ संगठन में कुछ ऐसे लोग आ गए हैं, जिन्हें पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. इन लोगों को नीतीश कुमार और उनकी विचारधारा से कोई मतलब नहीं. यह केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए हैं.'
पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारीणी की बैठक से लौटने के बाद जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम मटेरियल हैं. कुशवाहा के इस बयान के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. लगातार उनके इस बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय शनिवार को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी नेताओं ने इस बात को स्वीकार किया कि नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने योग्यMore Related News