बिहार उपचुनाव: मतदान के बाद 48 तक Exit Poll पर बैन
The Quint
Bihar By-Elections:बिहार में 30 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर चुनाव होने वाले हैं. Elections To The Tarapur And Kusheshwarsthan Assembly Seats Are Going To Be Held In Bihar On October 30
बिहार (Bihar) में 30 अक्टूबर को तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarasthan) विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयोग ने बुधवार को मतदान खत्म होने के 48 घंटे तक एग्जिट पोल दिखाने पर बैन लगा दिया है.ADVERTISEMENTचुनाव आयोग (Election Commission) ने इस बात की घोषणा प्रेस रिलीज में की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेस रिलीज में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 30 अक्टूबर को निर्धारित हैं.इसमें कहा गया कि इस चुनाव से संबंधित एग्जिट पोल को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मतदान से 48 घंटे के पहले की अवधि में नहीं दिखा सकते हैं. उपचुनाव की इन दोनों सीटों पर वोटों की गिनती 2 नवंबर को होनी है. आपको बता दें कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 125 सीटें मिली थीं और महागठबंधन के हिस्से में 110 सीटें आयी थीं. बाद में एनडीए को बीएसपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों का समर्थान मिल गया और आंकड़ा 128 पहुंच गया. लेकिन बाद में दो विधायकों की मौत हो गयी और ये संख्या 128 से 126 पर आ गयी. इन्हीं दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव हो रहा है. अगर इस उपचुनाव में महागठबंधन को जीत हासिल होती है तो विधायकों की संख्या बढ़कर 112 हो जाएगी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...