बिहार उपचुनाव: जन सुराज के 4 में से 3 उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकॉर्ड, प्रशांत किशोर के दावों पर उठे सवाल
AajTak
बिहार में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ गई है. लेकिन इससे पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के प्रत्याशियों पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. दरअसल, पीके जब राजनीति में आये थे तो उन्होंने साफ शुद्ध राजनीति की बातें कही थीं, लेकिन अब उनके 4 में से 3 प्रत्याशियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड की बात सामने आई है.
बिहार में उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे चुनावी माहौल गर्म हो गया है. इस उपचुनाव में पहली बार चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जन सुराज के उम्मीदवारों को मैदान में उतार रहे हैं. हालांकि, अब उनकी पार्टी के उम्मीदवारों पर सवाल उठने लगे हैं. बता दें, बिहार में 13 नवंबर को चार सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी शामिल हैं. इन चारों सीटों से प्रशांत किशोर ने जन सुराज के उम्मीदवार खड़े किये हैं.
इसलिये खड़े हो रहे सवाल
> बेलागंज से प्रशांत किशोर ने 55 साल के मोहम्मद अमजद को अपना प्रत्याशी बनाया है. मोहम्मद अमजद पेशे से कृषि और व्यापार से जुड़े हुए हैं. बेलागंज प्रत्याशी मोहम्मद अमजद के हलफनामा के मुताबिक उनके खिलाफ हत्या का प्रयास, रंगदारी और हमला करने का केस दर्ज है. बेलागंज प्रत्याशी के मुताबिक किसी भी केस में उन्हें न्यायालय से बरी नहीं किया गया है. मोहम्मद अमजद 2005 और 2010 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और पूर्व पंचायत प्रमुख भी रह चुके हैं.
> इमामगंज सीट से प्रशांत किशोर ने जितेंद्र पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है. जितेंद्र पासवान 47 साल के हैं और पेशे से चिकित्सक हैं. जितेंद्र पासवान के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें अपहरण, धोखाधड़ी, मारपीट और चोरी शामिल है. चुनावी हलफनामा में जितेंद्र पासवान ने इस का जिक्र किया है. हालांकि, जितेंद्र पासवान के खिलाफ जो अपराधी के मामले दर्ज है, उनके हलफनामा के मुताबिक, उसमें से कई जांच के दौरान असत्य पाए गए और बाकियों में वह निर्दोष पाए गए हैं या न्यायालय के द्वारा रिहा किए गए हैं.
> रामगढ़ सीट से प्रशांत किशोर की पार्टी की तरफ से सुशील कुमार सिंह कुशवाहा को टिकट दिया गया है. सुशील कुमार सिंह 55 साल के हैं और किसान हैं. सुशील कुमार के खिलाफ भी हत्या का प्रयास, चेक बाउंस और हमला करने का मामला दर्ज है.
> तरारी से प्रशांत किशोर की पार्टी के तरफ से किरण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. प्रशांत किशोर के चारों प्रत्याशियों में से केवल किरण देवी को छोड़ दिया जाए तो बाकी के तीन प्रत्याशियों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसको लेकर अब प्रशांत किशोर के उम्मीदवार के चयन पर सवाल खड़ा हो रहा है.
प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग रहा. देश-दुनियाभर में दिवाली धूम-धाम से मनाई जा रही. इस बीच आरोप है कि नवी मुम्बई की एक हाउसिंग सोसायटी में मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने ये कहते हुए सोसायटी परिसर में झालर और लड़ियां लगाने का विरोध किया कि वहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं और इसलिए वहां दिवाली के मौके पर रौशनी के लिए लड़ियों को लगाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. जिसे लेकर विवाद हो गया. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.