
बिहार: उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर लाखों की शराब की जब्त, तस्कर ने घर को बना रखा था गोदाम
ABP News
उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम की मानें तो गुप्त सूचना के आधार पर राहुल के घर में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की 1549 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. मामले की जांच जारी है.
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने शराब तस्कर के घर में छापेमारी कर लाखों की अंग्रेज़ी शराब जब्त की है. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर घर से भागने में सफल रहा. बता दें कि उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम के नेतृव में गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के रहुआ वार्ड नंबर-11 के रहने वाले राहुल यादव के घर में छापेमारी की गई थी. 668 लीटर शराब किया जब्तMore Related News