
बिहार: उत्पाद कार्यालय के कैंपस में चल रही थी शराब पार्टी, विनिस्टिकरण के दौरान चोरी की थी बोतलें
ABP News
उत्पाद अधीक्षक ने कृष्ण मुरारी बताया कि कार्यालय बंद होने के बाद कार्यालय के एक कमरे में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे. शराब पीने वाले लोगों में विभाग का प्राइवेट ड्राइवर दामोदर कुमार शामिल है.
जहानाबाद: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना और बेचना तीनों दंडनीय अपराध है. लेकिन जिनके कंधों पर कानून को सफल बनाने की जिम्मेदारी है, वो ही कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला प्रदेश के जहानाबाद जिले के उत्पाद कार्यालय के डिपो का है, जहां उत्पाद विभाग के चालक सहित तीन लोग शराब पीते पकड़े गए हैं. हालांकि, मीडिया के पहुंचे ही तीनों मौके से भागने में सफल रहे. लेकिन उनके शराब पार्टी की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. वहीं, मौके से पांच केन बीयर की बोतलें भी बरामद की गई हैं.More Related News