बिहार: इलाज को तड़पता रहा पिता, मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन तब बेटे ने खुद पैक किया शव
ABP News
मृतक के बेटे का आरोप है कि तीन घंटे तक लगातार चीखने और चिल्लाने के बाद भी नर्स और डॉक्टर ने सुधि नहीं ली. ऑक्सीजन उपलब्ध रहने के बावजूद ऑक्सीजन नहीं लगाया गया, जिस वजह से उसके पिता की मौत हो गई है.
बगहा: कोरोना काल में रोजाना अस्पताल प्रबंधन की लाहरवाही का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा अनुमंडल के अनुमंडलीय अस्पताल का है, जहां स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से मरीज की जान चली गई. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन की नींद नहीं खुली, ऐसे में मृतक के बेटे को खुद ही पीपीई किट पहन कर पिता के शव को पैक करना पड़ा. शव पैक करने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके बेटा खुद पिता के शव को उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचा. तीन घंटे तड़पने के बाद हुई मौतMore Related News