बिहार: आवास योजना में रिश्वत को लेकर भिड़े सहायक और वार्ड सदस्य, खूब हुई मारपीट
AajTak
इस मामले को लेकर नंद गांव पंचायत के मुखिया ने कहा कि वार्ड सदस्य द्वारा आवास सहायक पर घूस मांगने का आरोप लगाया जा रहा है जो बिल्कुल बेबुनियाद है. अभी आवास योजना के लाभुकों को पैसा मिला ही नहीं है तो फिर कोई किस बात का रिश्वत लेगा.
बिहार के कैमूर जिले में रिश्वत को लेकर आवास सहायक और वार्ड सदस्य के बीच मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कैमूर के चैनपुर प्रखंड में कार्यालय परिसर में ही दोनों भिड़ गए.
वायरल वीडियो में चैनपुर प्रखंड के आवास सहायक आशुतोष चतुर्वेदी और उसी प्रखंड के नंद गांव के वार्ड सदस्य रामा शंकर पासवान घूस को लेकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वार्ड सदस्य ने आवास सहायक पर आवास योजना में घूस मांगने और लाभुकों की लिस्ट नहीं दिखाने का आरोप लगाया.
वीडियो सामने आने के बाद आवास सहायक ने इसकी लिखित शिकायत चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से की है. शिकायत मिलने के बाद उसकी जांच के लिए डीडीसी ने जांच टीम का गठन कर दिया है.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो 5 अप्रैल का बताया जा रहा है. आवास योजना में रिश्वत मांगने का मामला नया नहीं है और पहले भी घूस लेकर आवास योजना का पैसा दिलाने का मामला सुर्खियों में रहा है.
वहीं इस घटना को लेकर वार्ड सदस्य रामा शंकर पासवान ने कहा कि महुला गांव में आवास सहायक द्वारा वैसे लोगों को इसके लिए चयनित किया गया है जिनके पक्के मकान हैं और कुछ वैसे भी लोग हैं जिनके पास जमीन ही नहीं है.
उन्होंने कहा, आवास योजना का लाभ सही लाभुकों को न देकर आवास सहायक द्वारा घूस लेकर दूसरे लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है. इस बात को लेकर जब चैनपुर प्रखंड कार्यालय कैंपस में आवास सहायक से लाभुकों की लिस्ट मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया.
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.
न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गौतम अदाणी ने घोटाला किया है और वो बाहर घूम रहे हैं. राहुल के इन आरोपों का बीजेपी ने जवाब दिया और कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत है.