![बिहार: आवास पर आकर बाल काटने से किया इंकार तो भड़के CO, दुकान में घुसकर की युवक की पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/fe140966bb98ab29b9c1ffaa9df4538c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: आवास पर आकर बाल काटने से किया इंकार तो भड़के CO, दुकान में घुसकर की युवक की पिटाई
ABP News
घटना की जानकारी मिलने के बाद मूनलाइट सैलून के संचालक मोहम्मद हाकिम दुकान पर आए और स्टॉफ से पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद वे अपने स्टॉफ को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे और इस पूरी घटना से उन्हें अवगत कराया.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में सोमवार को सीओ की मनमानी का मामला सामने आया है. जहानाबाद सीओ संजय कुमार अम्बष्ट को नाई का आवास पर आकर बाल ना काटना इतना नागवार गुजरा की उन्होंने दुकान में घुसकर पेशे से नाई राजू ठाकुर की पिटाई कर दी. जब तक वहां मौजूद अन्य कर्मी कुछ समझ पाते तब तक सीओ वहां से निकल गए. इस घटना से आहत राजू ठाकुर का कहना है कि सीओ ने अपने आवास पर हजाम बनाने के लिए उसे बुलाया था. लेकिन तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वो उनके आवास पर नहीं जा सका. सोमवार को वो मूनलाइट सैलून में काम कर रहा था. इसी दौरान वे दुकान में आ धमके और गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी.More Related News