
बिहार: आइसक्रीम स्टिक के आड़ में लाई जा रही थी लाखों की शराब, पुलिस ने किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
ABP News
हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि टोल प्लाजा के पास शक के आधार पर हरियाणा नंबर गाड़ी को रुकवा कर जांच की गई. इस दौरान अवैध शराब की तस्करी का खुलासा हुआ. तस्कर हरियाणा के सोनीपत से शराब लेकर आ रहे थे.
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले की पुलिस ने मंगलवार को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने हाजीपुर-मुज्जफ्फरपुर एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हरियाणा से लाई जा रही लाखों की शराब जब्त की है. साथ ही मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी अनुसार शराब तस्कर आइस क्रीम स्टिक के कंटेनर में अंग्रेजी शराब की 1000 कार्टन भूंसे के बीच छिपाकर ला रहे थे. लाखों में आंकी जा रही है कीमतMore Related News