बिहार: असेंबली में विधायकों के हंगामे के वीडियो फुटेज की होगी जांच, दोषी पुलिसवालों पर भी गिरेगी गाज़
NDTV India
विधानसभा में घटी घटना से स्पीकर बेहद नाराज हैं. उन्होंने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और राज्य के डीजीपी एसके सिंघल से भी पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर रिपोर्ट मांगा है. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा था कि कई पुलिसकर्मी विधायकों से मारपीट कर रहे हैं.
बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) में पिछले दिनों न सिर्फ विपक्षी विधायकों का जोरदार हंगामा हुआ था बल्कि सदन के अंदर पहली बार पुलिस ने घुसकर विधायकों को घसीटते हुए विधानसभा से बाहर निकाला था. इस घटना की चहुंओर निंदा हो रही है. अब विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मामले में विधायकों के व्यवहार की जांच आचारसंहिता समिति से कराने का निर्देश दिया है. समिति वीडियो फुटेज के आधार पर सदन में विधायकों के आचरण की जांच करेगी.More Related News