
बिहार: अररिया में 90 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई का तरीका जान रह जाएंगे दंग
ABP News
जिले के जोकीहाट थाना के अध्यक्ष को सूचना मिलने के बाद हो रही थी वाहन जांच.कार की तलाशी के बाद नहीं मिला था कोई सामान, फिर डिक्की से खुल सका राज.
अररिया: एसपी हृदयकांत के निर्देश पर चले विशेष अभियान में रविवार को जोकीहाट थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से तस्करी कर लाए जा रहे 90 किलो गांजा को बरामद किया. कार की डिक्की में लगे साउंड सिस्टम में 24 पैकेट गांजा को छुपाकर रखा गया था. मामले में पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने यह जानकारी दी. एसपी हृदयकांत ने मासिक अपराध गोष्ठी में रविवार को नशा और नशेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश जिले के सभी थानेदारों को दिया था. इसी क्रम में जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद को सूचना मिली कि सिलीगुड़ी से जोकीहाट के रास्ते एक कार से गांजा समस्तीपुर भेजा जा रहा है. सूचना के बाद स्वयं थानाध्यक्ष और पुलिस बल वाहन जांच में जुट गए. इसी दौरान पहले से मिले कार्यक्रम नंबर के आधार पर एक गाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया .More Related News