बिहार: अररिया के दो मजदूरों की जम्मू कश्मीर में हत्या पर गांव में पसरा मातम, लोग स्तब्ध, पढ़ें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
ABP News
रविवार को कश्मीर में आतंकवादियों ने दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या की थी. ये दोनों बिहार के अररिया जिले के रहने वाले थे. मिर्जापुर के दो दर्जन से अधिक लोग कश्मीर में काम करने गए हैं.
अररियाः रविवार को कश्मीर में आतंकवादियों ने दो और मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. ये दोनों बिहार के अररिया के रहने वाले थे. एक मजदूर घायल भी हुआ है जिसकी सलामती के लिए उसके घर वाले दुआ कर रहे हैं. हत्या की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है. एक मजदूर रानीगंज प्रखंड के बौसीं थाना क्षेत्र का रहने वाला राजा ऋषिदेव (32 वर्ष) है तो वहीं दूसरा मजदूर बनगामा पंचायत के खेरूगंज का रहने वाला योगेन्द्र ऋषिदेव (34 वर्ष) है. वहीं घायल होने वाला भी मजदूर चुनचुन ऋषिदेव मिर्जापुर पंचायत के वार्ड 11 का रहने वाला है.
गांव में रहकर खा लेंगे नमक रोटी
More Related News