बिहार: अयांश के माता-पिता की जनता दरबार में नहीं सुनी गई गुहार, घंटों बैठने के बाद लौटे वापस
ABP News
अयांश की मां नेहा सिंह ने कहा कि ये बिहार का पहला मामला है. ये काफी दुर्लभ बीमारी है. ये हजारों में बच्चों में से एक को होती है. ऐसे में अगर प्रावधान नहीं है, तो प्रावधान बनाया जाए.
पटना: अति दुर्लभ बीमारी से ग्रसित 10 महीने के अयांश के माता-पिता सोमवार को बच्चे की जान बचाने के खातिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. हालांकि, जनता के दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मिलने की आस लेकर पहुंचे आलोक सिंह और नीतू सिंह को बैरंग वापस लौटना पड़ा. वे घंटों जनता दरबार के बाहर अयांश को गोद में लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की इंतजार में बैठे रहे लेकिन अधिकारियों ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया. बिना रजिस्ट्रेशन के मिलने की अनुमति नहींMore Related News