बिहार: अनाज की दुकान में शराब बनाने का सामान देखकर चौंके अधिकारी, कार्रवाई का दिया आदेश
ABP News
एसडीओ निखिल धनराज निप्पणीकर ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रता सीताराम साहू और साहपुर डीलर के खिलाफ प्रोसिजर तैयार कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही महुआ की बरामदगी को लेकर मद्यनिषेद और संबंधित थाना द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
जहानाबाद: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोग तरह-तरह ही तरकीब अपना कर शराब बनाने, पिलाने और खापाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद जिले का है, जहां एसडीओ निखिल धनराज रविवार को उस समय हैरान रह गए, जब छापेमारी के दौरान अनाज की दुकान में उन्होंने देशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला महुआ रखा हुआ पाया. दरअसल, जहानाबाद सदर प्रखंड के गोनवा ग्राम पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सीताराम साहू द्वारा लाभुकों को अनाज में कटौती कर वितरण करने और कटौती किए हुए अनाज को बाजार में बेचने की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर को मिली थी. सूचना मिलते ही एसडीओ खुद गांव में छापामारी करने पहुंच गए.More Related News