![बिहारी बॉय प्रेम सिंह और रानी चटर्जी स्टारर फिल्म 'मेरा पति मेरा देवता है' का फर्स्ट लुक आउट, जान लें फिल्म की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/5e8375c49e58fb23fb89791645e29a7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारी बॉय प्रेम सिंह और रानी चटर्जी स्टारर फिल्म 'मेरा पति मेरा देवता है' का फर्स्ट लुक आउट, जान लें फिल्म की कहानी
ABP News
Bhojpuri Film Poster: 'मेरा पति मेरा देवता है' के निर्देशक अजय कुमार झा हैं. निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी और सुनील सिंह हैं. कहा जा रहा कि कई मायनों में हर सिने प्रेमियों के लिए खास है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म 'मेरा पति मेरा देवता है' का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. इसमें एक आकर्षक गांव और गांव की कहानी की झलक मिलती है. इस फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में बिहारी बॉय प्रेम सिंह हैं और उनके साथ रानी चटर्जी भी नजर आ रही हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद प्रेम सिंह ने इसे अद्भुत बताया और कहा कि यह फिल्म कई मायनों में हर सिने प्रेमियों के लिए खास है.
पति-पत्नी के संघर्ष की कहानी है
More Related News