‘बिहारी गुंडा’ शब्द पर भड़के जीतन राम मांझी, TMC सांसद से कहा- आपको बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक
ABP News
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर ट्वीट कर 'बिहारी गुंडा' कहने का आरोप लगाया है. हालांकि महुआ मोइत्रा ने उनके आरोपों का जवाब भी दे दिया है.
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गुरुवार को ट्वीट कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर महुआ मोइत्रा से कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और बिहारी शब्द सम्मान का शब्द है. जीतन राम मांझी ने ट्विटर पर सांसद महुआ मोइत्रा को टैग कर लिखा कि, “आपके सहयोगी ‘आरजेडी’ की सरकार थी तो सत्ता संरक्षित गुंडागर्दी के कारण बिहारियों को ‘बिहारी गुंडा’ जैसे शब्दों का सामना करना पड़ता था. आज बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार है और बिहारी शब्द सम्मान का शब्द है. वैसे आपको बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक.”More Related News