
बिहारः PPE किट पहनकर भतीजे ने उठाया चाचा का शव, अस्पताल ने सादे कागज पर बना दिया डेथ सर्टिफिकेट
ABP News
गुरुवार की रात तबीयत खराब होने के बाद संजय गुप्ता को परिजन सदर अस्पताल लेकर आए. यहां लाने के बाद अस्पताल का कोई कर्मचारी उसे छू तक नहीं रहा था. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में कोई देखने वाला तक नहीं है जिसके कारण शुक्रवार की सुबह मरीज ने दम तोड़ दिया.
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से फिर एक बार लापरवाही की तस्वीर सामने आई है. यहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत के बाद घंटों उसका शव इसलिए पड़ा रहा क्यों अस्पताल में उसकी लाश को कोई उठाने वाला नहीं था. अंत में भतीजे ने चाचा के शव को पीपीई किट पहनकर उठाया. बताया जाता है कि गुरुवार की रात तबीयत खराब होने के बाद संजय गुप्ता को परिजन सदर अस्पताल लेकर आए. यहां लाने के बाद अस्पताल का कोई कर्मचारी उन्हें छू तक नहीं रहा था. अंत में उसके भतीजे नेहाल ने खुद ही अपने चाचा को कोरोना वार्ड तक ले जाकर पहुंचाया. इधर शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे के आसपास मरीज की मौत हो गई.More Related News