
बिहारः PMCH में लाल खून के ‘काले धब्बे’, 15 यूनिट के लिए 60 हजार रुपये लिए; VIDEO VIRAL
ABP News
इस मामले जब मरीज के परिजन ने वीडियो बनाकर जारी किया तो इस सारे काले कारोबार का खुलासा हुआ. पीड़ितों को खून मिलना बंद हो गया तो उन्होंने जान देने की धमकी देते हुए मामले की शिकायत की. टाटा वार्ड की व्यवस्था की पोल खोलते हुए अनूप ने कहा कि यहां कोई देखने वाला नहीं है.
पटना: इस महामारी में बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में दलालों की मौज है. यहां इंसानियत को मारकर दलाली को जिंदा रखा गया है. पीएमसीएच के टाटा वार्ड से जारी एक वीडियो के बाद फिर से पीएमसीएच सवालों के घेरों में है. इस वार्ड में भर्ती एक महिला के परिजनों से 15 यूनिट खून के बदले में यहां के कर्मचारी और दलालों ने 60 हजार रुपये ले लिए. जब पैसे खत्म हो गए तो फिर खून मिलना बंद हो गया. ब्लड डोनर को बिना जांच के ही बता दिया गया उसे अयोग्यMore Related News