![बिहारः LJP में हुई टूट पर RCP सिंह का चिराग पासवान पर तंज, कहा- जो बोइएगा, वही काटिएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/cebb445879665726ec1686a6c69fd818_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः LJP में हुई टूट पर RCP सिंह का चिराग पासवान पर तंज, कहा- जो बोइएगा, वही काटिएगा
ABP News
आरसीपी सिंह ने कहा कि 2020 में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव के समय एलजेपी का नेतृत्व किसके हाथों में था वह देख लीजिए और उसका परिणाम क्या आया आज वह सबके सामने है. इसलिए कहा जाता है कि अगर मन में गलत होगा तो उसका परिणाम तो आएगा ही.
पटनाः एलजेपी से पांच सांसदों की चिराग पासवान से दूरी बनाए जाने के बाद बिहार में राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि एक कहावत है जो बोइएगा वही काटिएगा. उन्होंने इस कहावत के जरिए चिराग पासवान पर निशान साधा. कहा कि रामविलास पासवान ने पार्टी की स्थापना की थी और उनका एनडीए के साथ बेहतर समन्वय था. उन्होंने 40 में से 39 सीटों को जीतकर दिखाया था. ‘बिना मेहनत के बड़ा पद मिल जाए तो यही होगा’More Related News