![बिहारः JDU के सोशल मीडिया प्रभारी को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बने वजह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/ebfdec3dbaacc83b539726d61ef89630_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः JDU के सोशल मीडिया प्रभारी को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बने वजह!
ABP News
Bihar Politics: आरसीपी सिंह के अध्यक्ष पद से हटने के बाद भी ललन सिंह या उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. अमरदीप पर इस तरह के आरोप भी लग रहे थे.
पटनाः जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सोशल मीडिया के प्रभारी अमरदीप ने इस्तीफा दे दिया है. लगातार उसपर कई तरह के आरोप लग रहे थे. कहा जा रहा था कि आरसीपी सिंह और कुछ चुनिंदे नेताओं का ही अमरदीप सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहा था. इतना ही नहीं बल्कि आरसीपी सिंह के अध्यक्ष पद से हटने के बाद भी ललन सिंह या उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. इसको लेकर अंदर ही अंदर सवाल भी उठ रहे थे. पटना में कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय परिषद की हुई बैठक के एक दिन बाद आरसीपी सिंह का एक वीडियो उनके फेसबुक पेज पर लगाया गया. आरसीपी सिंह उस वीडियो में केसी त्यागी की उन बातों का ही जवाब दे रहे हैं जिसमें नीतीश कुमार की तुलना सीएन अन्नादुरै से की गई है.More Related News