
बिहारः JAP अध्यक्ष पप्पू यादव को लोगों की मदद ना कर पाने का दुख, ट्वीट कर लिखी इमोशनल बातें
ABP News
पूर्व सांसद पप्पू यादव को करीब दो महीने पहले पटना के दक्षिणी मंदिरी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से पहले वह कोरोना में लोगों की मदद करने में जुटे थे.
पटनाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को जेल गए करीब दो महीने हो चुके हैं. जेल जाने से पहले कोरोना काल में उन्होंने लोगों की खूब मदद की थी. 32 साल पुराने किडनैपिंग केस में गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव सरकार पर हमलावर तो हैं ही साथ ही उन्हें अब लोगों की मदद ना कर पाने का दुख भी है. लोगों के दुख में अक्सर साथ रहने वाले पप्पू यादव ने रविवार को ट्वीट कर इस संबंध में अपनी बात रखी. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि वह 60 दिनों से कैद हैं. उन्हें उनका कसूर भी पता नहीं है कि उन्होंने क्या किया है. कहा कि 60 दिनों में ना जाने कितने बाढ़ पीड़ितों और कोरोना पीड़ितों की सेवा कर पाते.More Related News