
बिहारः CS ने अस्पताल पर कसा शिकंजा तो मिली 4 दिन में हटाने की धमकी, हिरासत में लिया गया संचालक
ABP News
अस्पताल पर की गई कार्रवाई के बाद वायरल हुआ था संचालक का धमकी भड़ा ऑडियो.संचालक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया खारिज, कहा- एडिट किया गया रिकॉर्डिंग.
पूर्णियाः जिले में बिना निबंधन और अवैध रूप से काम कर रहे अस्पतालों पर प्रशासन ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल, पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ. एसके वर्मा ने अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर निबंधन नहीं होने के कारण और डॉक्टरों की कमी के कारण सेंसफोर्ड अस्पताल पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके बाद अस्पताल के संचालक का एक ऑडियो वायरल हो गया जिसमें उसने डीएम और सीएस तक को हटाने की बात कह दी थी. इस मामले में अब अस्पताल के संचालक अवध साहनी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बिना निबंधन और ट्रेंड टेक्नीशियन के आईसीयू चलाने का आरोपMore Related News