बिहारः CM नीतीश कुमार का एलान, कहा- संक्रमितों की जरूरतों का रखें ध्यान; नहीं होगी पैसों की कमी
ABP News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है. यह मुफ्त है इसलिए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिए तेजी से काम किया जाए. जांच की संख्या और बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक संक्रमितों का पता चल सके.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोरोना महामारी को कैसे काबू में किया जाए इसपर बातचीत हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमितों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग योजना बनाकर बेहतर तैयारी के साथ काम करे. सरकार की तरफ से राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. कोरोना के प्रति रहना होगा सबको सचेतMore Related News