बिहारः AK-47 केस में अनंत सिंह करार दिए जाएंगे दोषी या होंगे बरी? फैसला आज
AajTak
बिहार के मोकामा विधायक बाहुबली अनंत सिंह के घर से पुलिस ने AK-47 और हैंड ग्रेनेड समेत अन्य हथियार बरामद किए थे. इस मामले में आज एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी है. कोर्ट में अनंत सिंह को दोषी करार दिया जाएगा या वे बरी होंगे?
बिहार के छोटे सरकार यानी मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47 बरामद हुई थी. बाढ़ की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अनंत सिंह के लदमा गांव स्थित घर पर छापेमारी की थी. करीब 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में अनंत सिंह के घर से AK-47 के साथ ही हैंड ग्रेनेड, 26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद की गई थी.
अब इस मामले में फैसले की घड़ी आ गई है. बिहार की एमपी-एमएलए कोर्ट में अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे इस चर्चित मामले में आज सुनवाई होगी. इस दौरान विशेष न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे की अदालत ये करार देगी कि अनंत सिंह दोषी हैं या बरी होंगे. मंगलवार का दिन पटना की बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह और उनके समर्थकों के लिए खुशखबरी लेकर आता है या निराशाजनक खबर, ये तस्वीर दिन में करीब 11 बजे तक स्पष्ट हो जाएगी.
गौरतलब है कि मोकामा से विधायक अनंत सिंह के खिलाफ ये मामला साल 2019 का है. अगस्त 2019 में बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में एक टीम अनंत सिंह के घर पहुंची थी. भारी पुलिस फोर्स ने अनंत सिंह के घर का कोना-कोना खंगाला था. करीब 11 घंटे तक चली इस पुलिसिया कार्रवाई के दौरान अनंत सिंह के घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए थे.
लिपि सिंह की अगुवाई में हुई थी छापेमारी
पुलिस के सर्च ऑपरेशन की अगुवाई करने वाली लिपि सिंह का दावा था कि हथियार तस्करी की पुख्ता सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसकी जानकारी पटना की तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक और तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (अब अवकाश प्राप्त) गुप्तेश्वर पांडेय को भी दी गई थी. फुलप्रूफ तरीके से पुलिस ने सुबह-सुबह करीब चार बजे ही अनंत सिंह के घर छापेमारी कर दी थी.
अनंत सिंह ने दिल्ली में किया था सरेंडर
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.