बिहारः 7 महीने से ईंट-भट्ठा के संचालक ने 40 मजदूरों को बनाया था बंधक, बर्तन बेचकर पहुंचे बक्सर
ABP News
सभी मजदूर बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मां जानकी ईंट-भट्ठा में करते थे काम.चिमनी पर काम करने वाले मजदूरों ने कहा- अक्सर की जाती थी पिटाई, नहीं मिलता था खाना.
बक्सरः एक तरफ कोरोना में लोग मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं तो दूसरी ओर ऐसी परिस्थिति में कुछ लोग ऐसे हैं जो इंसानियत को शर्मसार करने में लगे हैं. मामला बक्सर के डिहरी गांव का है जहां बीते सात महीने से एक ईंट-भट्ठा के संचालक ने 40 मजदूरों को बंधक बनाकर रखा था. उन्हें पैसे भी नहीं दे रहा. सोमवार की देर रात बक्सर स्टेशन पर पहुंचने के बाद लगभग 40 मजदूरों की यह दर्द भरी दास्तां सुनकर यूनिसेफ के सदस्यों ने मीडिया को इसकी सूचना दी. ये सभी मजदूर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मां जानकी ईंट-भट्ठा के मालिक झूलन और टुनटुन ने मजदूरों से काम करवा रहा था. सभी मजदूर नालंदा जिले के रहने वाले हैं. बीते सात महीने से इन्हें दिहाड़ी मजदूरी नहीं दी जा रही थी. पैसे मांगने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती थी.More Related News