
बिहारः 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले बिना रजिस्ट्रेशन ले सकेंगे वैक्सीन, सुशील मोदी बोले- करोड़ों लोगों को लाभ
ABP News
सुशील मोदी ने कहा कि अब तक देश के एक करोड़ 19 लाख युवा ले चुके हैं वैक्सीन.ब्लैक फंगस से निपटने के लिए पटना एम्स और आईजीआईएमएस में की गई व्यवस्था.
पटनाः बिहार सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की वैक्सीन लेने की छूट दे दी है. मंगलवार को ट्वीट करते हुए राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि इससे अब करोड़ों लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा युवा आबादी वाले हमारे राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी. सुशील मोदी ने कहा कि अब तक देश के एक करोड़ 19 लाख युवा वैक्सीन ले चुके हैं. बिहार में रोजाना सवा लाख से ज्यादा कोरोना की जांच, प्रभावी लॉकडाउन और टीकाकरण में तेजी लाने से संक्रमण का दर घटा है. इसका नतीजा है कि बिहार में 41 दिनों के बाद पहली बार बीते सोमवार को तीन हजार से कम नए मरीज मिले.More Related News