बिहारः हाजीपुर में शराब पीने से हजारों मछलियों की हुई मौत, सामने आई पुलिस की लापरवाही
ABP News
बड़ी संख्या में मछलियों की मौत होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले में एक पत्रकार से थाने के एसएचओ ने बदसलूकी की और मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में शराब से हजारों मछलियों की मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जब्त शराब को थाने के समीप एक पोखर के ऊपर में विनष्टीकरण किया था. शराब बहकर पोखर में चली गई जिससे हजारों मछलियों की मौत हो गई. पोखर का पानी शराब से दूषित हो गया था. मरने के बाद मछलियां पानी के ऊपर आ गईं. अब प्रशासन लीपापोती में जुट गया है. बताया जाता है कि हाजीपुर के कटहरा ओपी थाना में शराब जब्त कर रखी गई थी. पुलिस उसे थाने के पास में ही पोखर के ऊपर जेसीबी से विनष्ट कर रही थी. शराब बहकर पोखर में चली गई. प्रशासन ने पोखर के ऊपर 26 जून को लगभग 8 हजार लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया था.More Related News