बिहारः स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में बेकार पड़ीं एंबुलेंस, सिविल सर्जन ने कहा- चालक की कमी से परेशानी
ABP News
सिवान के सदर अस्पताल में एमएलए और एमएलसी फंड से खरीदी गई हैं पांच एंबुलेंस.सिविल सर्जन ने कहा- कुछ दिनों पहले ही मिली हैं एंबुंलेस, कभी-कभी होता है इस्तेमाल.
सिवानः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले के सदर अस्पताल में एंबुलेंस के लिए चालक ही नहीं हैं. सोमवार को एबीपी की टीम के निरीक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है. इस मामले में खुद सिविल सर्जन ने कहा कि एंबुलेंस तो हैं लेकिन कभी-कभी ही चलती हैं. ड्राइवर नहीं होने के कारण दिक्कत हो रही है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल में एमएलए और एमएलसी फंड से पांच एंबुलेंस खरीदी गईं. अब ड्राइवर के अभाव में सदर अस्पताल में यह शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि ड्राइवर की कमी है. इस मामले में शव वाहन के सरकारी चालक ने भी कहा कि चालक के अभाव में एंबुलेंस ऐसे ही पड़ी हुई हैं. इसकी वजह से लोगों को सुविधा नहीं मिलती है.More Related News