बिहारः सुपौल में तीन दिनों से लगातार बढ़ रहा कोसी का जलस्तर, ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे लोग
ABP News
कोसी के बीच से अपने घर छोड़ लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले चुके लोगों को बारिश की वजह से परेशानी हो रही है. मरौना प्रखंड क्षेत्र ललमिनिया, इटहरी, सरोजा बेला कोनी, परसौनी, कुआटोल गांव में पानी घुस गया है.
सुपौलः जिले में तीन दिन से कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसकी वजह से तटबंध के भीतर बसे लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. एक तरफ जरूरत के लिए घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है तो वहीं हजारों एकड़ में लगी फसलें भी डूब चुकी है. एक माह बाद तिलयुगा, बिहुल, भूतही बलान आदि नदी भी बीते शनिवार से उफान पर है. शनिवार को कोसी का डिस्चार्ज एक लाख 93 हजार 585 था जो सोमवार को दो लाख 38 हजार 790 क्यूसेक पर पहुंच गया. बताया जाता है कि निर्मली और मरौना प्रखंड क्षेत्र में फैले पानी से खेत में लगी हजारों एकड़ की फसल डूब चुकी है. अलावा कई गांवों की सड़क पर भी पानी चढ़ गया है. अचानक इस नदी में काफी पानी आने से लोगों की स्थिति फिर से खराब होने लगी है. प्रखंड क्षेत्र के ललमिनिया, इटहरी, सरोजा बेला कोनी, परसौनी, कुआटोल गांव में पानी घुस गया है, जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है.More Related News