![बिहारः सीतामढ़ी में मिला ब्लैक फंगस का पहला मरीज, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/30b14b83e28e4a25c99b1d6b77238175_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः सीतामढ़ी में मिला ब्लैक फंगस का पहला मरीज, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
ABP News
बुधवार को जिले के एक निजी अस्पताल में 52 वर्षीया महिला इलाज के लिए पहुंची. उसने ईएनटी सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार सिंह को पहले बताया कि उसका पूरा मुंह नहीं खुल रहा है. डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि महिला मरीज में ब्लैक फंगस के सारे लक्षण मिले हैं.
सीतामढ़ीः जिले में कोरोना के केस धीरे-धीरे कम होने से प्रशासन और आमलोग राहत की सांस ले ही रहे थे कि अब ब्लैक फंगस के नाम से उन्हें चिंता सताने लगी है. जिले में बुधवार को ब्लैक फंगस का पहला केस सामने आने के बाद लोगों की टेंशन बढ़ने लगी है. इधर, जिले में मिले पहले मरीज की जांच के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. एंडोस्कोपी से जांच में ब्लैक फंगस के लक्षण मिलेMore Related News