बिहारः सीएम ने लिया कम्युनिटी किचन का जायजा, लोगों से पूछा- कैसा मिल रहा खाना, रोज खाते हैं ना?
ABP News
सरकार के निर्देश पर जिलों में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यवस्था को देखा. इस दौरान उन्होंने खाने वाले लोगों से सुविधा के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को भी कई निर्देश दिया.
सुपौलः कोरोना महामारी में गरीबों को खाने में परेशानी ना हो इसके लिए सरकार के निर्देश पर जिलों में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका जायजा लिया. सुपौल के बीएसएस कॉलेज में चल रहे कम्युनिटी किचन में व्यवस्था देख नीतीश कुमार ने वहां खाने वाले लोगों से बात भी की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुविधाओं के बारे में जाना. लोगों से पूछा कि खाना कैसा मिलता है? रोज आपलोग खाते हैं कि नहीं? इसके बाद अधिकारीयों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने भोजन की तारीफ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार भी मौजूद थे.More Related News