
बिहारः सावन में भी मंदिरों को बंद रखे जाने से फूटा पुजारियों का गुस्सा, अनशन पर बैठकर जताया आक्रोश
ABP News
आरा के आरण्य देवी मंदिर के पुजारी महंत मनोज बाबा ने कहा कि सरकार अपनी गाइडलाइंस के अनुसार मंदिर खोलने का निर्देश जारी करे, जिसका अनुपालन करते हुए हम मंदिर खोल सकें.
आराः बिहार में कोविड गाइडलाइन का हवाला देकर मंदिरों को बंद रखा गया है. प्रसिद्ध आरण्य देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर पुजारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. बीते सोमवार के साथ आज मंगलवार को भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. पुजारियों का कहना है कि बाजारों में सारे दुकान व बड़े-बड़े प्रतिष्ठान खुले हैं. वहां हर दिन हजारों की भीड़ लगती है. ऐसे में मंदिरों में पूजा-पाठ पर रोक लगा देना पूरी तरह से अनुचित कदम है. दरअसल, भोजपुर के डीएम और पुलिस अधीक्षक ने राज्य से मिले निर्देश के बाद कोविड-19 का हवाला देते हुए सभी धार्मिक स्थलों पर पूजा आदि पर रोक लगा दिया है. जिला प्रशासन ने जिले वासियों से सावन के दौरान घरों में ही पूजा करने की अपील की है. मंदिरों के आसपास किसी भी प्रकार की दुकान लगाए जाने पर भी रोक है ताकि भीड़ नहीं लगे.More Related News