बिहारः सहरसा में भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
ABP News
उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम ने कहा कि गुप्त सूचना थी कि बेगूसराय जीरो माइल से एक वाहन में विदेशी शराब और कफ सिरप भेजा जा रहा है. उसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.
सहरसाः जिले के सोनवर्षा राज थाना के माली चौक से उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को एक वाहन से 250 कफ सिरप, चार बोतल शराब और मोबिल जब्त किया है. गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद माली चौक पर अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है. इस मामले में ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी के लिए टीम का किया गया था गठनMore Related News