![बिहारः सहरसा में खंडहर में तब्दील हुआ रेफरल अस्पताल, 26 साल पहले लालू यादव ने किया था उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/f95da49ac7492ddc1777e1990c4cb902_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः सहरसा में खंडहर में तब्दील हुआ रेफरल अस्पताल, 26 साल पहले लालू यादव ने किया था उद्घाटन
ABP News
पूर्वी व पश्चमी तटबंध के अंदर बसे लाखों परिवार की सुविधा को ध्यान में रखकर हुआ था अस्पताल का निर्माण.गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ता है सहरसा, यहां एक आयुष चिकित्सक और पांच जीएनएम हैं कार्यरत.
सहरसाः जिले के नौहट्टा प्रखंड के चंद्रायण रेफरल अस्पताल खंडर में तब्दील हो गया लेकिन आज तक कोशी के लोग इसका लाभ नहीं ले सके. इस अस्पताल को 1995 में बिहार सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद ने उद्घाटन किया था. हाल के दिनों में खुद लालू प्रसाद यादव ने भी इसका जिक्र किया था कि उस रेफरल अस्पताल के साथ अनदेखी की गई है. पूर्वी व पश्चमी तटबंध के अंदर बसे लाखों परिवार की सुविधा को ध्यान में रखकर इस अस्पताल का निर्माण करवाया गया था. अगर यह अस्पताल सुचारू रूप से संचालित होता तो 25 वर्षों में गई कितने लोगों की जान बचाई जा सकती थी. कई बार ऐसा हुआ कि स्वास्थ्य केंद्र तक आते-आते मरीजों की जान चली गई. यहां एक आयुष चिकित्सक और पांच जीएनएम कार्यरत हैं.More Related News