
बिहारः ससुराल वालों ने फोन पर कहा- बीमार है आपकी बेटी, मायके वाले पहुंचे तो जमीन पर पड़ी थी लाश
ABP News
Bihar Crime: आरा के जमीरा रोड स्थित धरहरा गांव की घटना है. इसी साल जून में हुई थी शादी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मामला साफ होगा. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
आराः शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जमीरा रोड स्थित धरहरा गांव में शुक्रवार की शाम एक नवविवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बेटी की लाश को देखकर मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. जमीन पर पड़े अपनी बेटी के शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, मृतका जमीरा रोड स्थित धरहरा गांव निवासी अविनाश प्रसाद उर्फ राकेश कुमार की 23 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी है. इस मामले में मृतका काजल की मां मनोरमा देवी ने बताया कि इसी साल 20 जून को उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के बकाए पैसे व गाड़ी की मांग को लेकर बराबर उनकी बेटी के साथ ससुराल के लोग गाली-गलौज और मारपीट करते थे. शादी के बाद पहली बार रक्षाबंधन के दिन अपने पति के साथ मायके आई थी और शाम में ही लौट गई थी.More Related News